सगाई की अटकलों के बीच अंकिता लोखंडे ने फ्लॉन्ट की अंगूठी, वायरल हुई फोटो

टीवी के सबसे चर्चित नामों में से एक अंकिता के उनके ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ सगाई की अफवाहें उड़ने लगी हैं। लंबे समय तक अपने को-एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ते में रहने वाली अंकिता को 2016 में उनसे अलग होना पड़ा। वहीं अंकिता लोखंडे को बिजनेसमैन विकी जैन के रूप में एक अच्छा पार्टनर मिल गया, जो काफी वक्त से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। दोनों की सगाई को लेकर कई बार खबरें आईं है। इन सबके बीच अंकिता की इंस्टाग्राम की फोटो कुछ अलग ही इशारा कर रही हैं। हाल के दिनों में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें वो एक अंगूठी पहने दिख रही हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने अभी तक न तो कोई ऐसा ऐलान किया है और न ही इन अटकलों की पुष्टि या खंडन किया है। इसके बावजूद अंकिता के फैंस उनके रिश्ते से जुड़ी खबर जानने को लेकर उत्सुक हैं।