बगीरा अपार्टमेंट में एक और उपायुक्त सहकारिताकार्यालय का कर्मचारी संक्रमित

बगीरा अपार्टमेंट में एक और उपायुक्त सहकारिताकार्यालय का कर्मचारी संक्रमित

भोपाल। ई-5 अरेरा कॉलोनी स्थित बघीरा अपार्टमेंट में शुक्रवार को डीपीएस की 58 वर्षीय कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाई गई है। जानकारी के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले परिवार घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाले लोग होम क्वारेंटाइन हो गए हैं। इधर कोरोना पॉजिटिव आई महिला का मोबाइल नंबर न होने के कारण न तो उस क्षेत्र में सैंपलिंग हो पा रही है और न ही क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है। वहीं नेहरू नगर और कोटरा सुल्तानाबाद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फिर से फैलने लगा है। गुरूवार को कोटरा सुल्तानाबाद में जहां 16 मरीज मिले थे, वहीं शुक्रवार को नेहरू नगर क्षेत्र में 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनमें उपायुक्त सहकारिता कार्यालय में काम करने वाले 52 वर्षीय सब आॅडिटर और उनकी बेटी भी शामिल है, जो कि कोटरा सुल्तानाबाद क्षेत्र में रहते हैं। सब आॅडिटर के संपर्क में आए 20 अधिकारी-कर्मचारियों के सेंपल ले लिए गए हैं। इसमें उपायुक्त सहकारिता विनोद सिंह, सहायक आयुक्त सहकारिता छबिकांत बाघमारे सहित सहकारिता निरीक्षक,आडिटर शामिल हैं। इधर भोपाल जिले के शुक्रवार को 52 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब जिले में मरीजों की संख्या 1832 पहुंच गई है।

बिना मास्क 100 रु. और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तो 500 रु. जुर्माना

भोपाल जिले में लॉकडाउन 5.0 के तहत मार्केट को खोल दिया गया है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग सहित बिना मास्क के घर से बाहर न निकलने की निर्देश भी दिए गए हैं, लेकिन शहर की अधिकतर जनता इन नियमों का पालन नहीं कर रही है। यही वजह है कि शुक्रवार को कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों जुर्माने का लगाने का प्रावधान कर दिया है। बिना मास्क के घर से निकलने वाले लोगों पर 100 रुपए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। यह जुर्माना भोपाल जिले के सभी सर्कलों के एसडीएम, तहसीलदार, नगर निगम के उपायुक्त,सहायक आयुक्त और सभी थानों के प्रभारी स्पॉट फाइन के रूप में लगा सकेंगे। सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर भी 1000 का जुर्माना लगाया जाएगा। कलेक्टर ने इस आदेश का पालन सभी अधिकारियों को सख्ती से करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि भोपाल में सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 1000 रुपए जहांगीराबाद के एक व्यक्ति पर नगर निगम के अधिकारी द्वारा लगाया जा चुका है।