अनुष्का शर्मा ला रहीं हैं एक 'चुड़ैल' की कहानी रिलीज किया टीजर

अनुष्का शर्मा ला रहीं हैं एक 'चुड़ैल' की कहानी रिलीज किया टीजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भले ही एक्टिंग से ब्रेक लिया हो, लेकिन वह टीवी-सीरीज या फिल्मों के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। आज अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी आने वाली नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म 'बुलबुल' का पहला टीजर शेयर किया है। 'बुलबुल' का टीजर काफी दिलचस्प लग रहा है। एक्ट्रेस ने अमेजन प्राइम पर उनकी पिछली सिरीज 'पाताल लोक' की सफलता के कुछ ही हμतों बाद 'बुलबुल' की टीजर रिलीज किया है। बुलबुल का निर्माण अनुष्का शर्मा और भाई कर्णेश शर्मा की क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा किया गया है। आपको बता दे कि अनुष्का शर्मा ने इसमें एक्टिंग नहीं की है। फिल्म 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है।