एपल 1.5 ट्रिलियन मार्केट कैप वाली यूएस की पहली कंपनी

सैन फ्रांसिस्को एपल 1.5 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप पर पहुंचने वाली पहली अमेरिकी कंपनी बन गई है। एप स्टोर की बिक्री, एआरएम चिप पर काम करने वाला मैक सिस्टम और 5जी आईफोन की वजह से एपल के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। मैक रुमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एपल के प्रति शेयर की मौजूदा कीमत 352 डॉलर है। कंपनी के कुल 4.3 बिलियन शेयरों की कीमत से मार्केट कैप 1.53 ट्रिलियन डॉलर हो गया।
2 ट्रिलियन डॉलर की तरफ बढ़त रही एपल
मार्केट रिसर्च फर्म एवरकोर आईएसआई ने पूर्वानुमान के अनुसार आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल 2 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली कंपनी बनने की ओर बढ़ रही है। टेस्ला सबसे वैल्युएबल कंपनी:इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई है। 10 जून को टेस्ला के शेयर आॅल-टाइम हाई पर पहुंचे, टेस्ला का स्टॉक 7.6प्रतिशत की उछाल के साथ कंपनी का मार्केट कैपिटाइलजेशन 189 अरब डॉलर पर रहा।