रिलीविंग पर जिला आबकारी कार्यालय में घमासान, अधिकारियों पर उठे सवाल

District Excise

रिलीविंग पर जिला आबकारी कार्यालय में घमासान, अधिकारियों पर उठे सवाल

ग्वालियर। आबकारी जिला कार्यालय से बिना रिलीविंग हुए विदेशी मदिरा भण्डारागार में ज्वायनिगं देने पर उठा विवाद शांत नहीं हुआ है। जानकारों की माने तो ज्वायनिंग देने के बाद आबकारी आयुक्त व कलेक्टर को पत्र भेजने वाले जिला सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा का एडीईओ हेमन्त भारद्वाज से जमकर मुंहवाद हुआ है। साथ ही एडीईओ ने सहायक आबकारी आयुक्त के संस्पेंशन बाद उपायुक्त कार्यालय में बिना ज्वायनिंग/रिलीविंग दिए मुख्यालय में उपस्थिति देने के सवाल खड़े किए गए। जिला आबकारी कार्यालय में पदस्थ एडीईओ हेमन्त भारद्वाज का बीते तीन दिन पहले आबकारी विदेशी मदिरा भण्डारागार ग्वालियर में पदस्थापना आदेश जारी किया गया था। लेकिन संबंधित शासकीय कर्मचारी को जिला आबकारी कार्यालय से रिलीव न होने के पहले व संभायुक्त उपायुक्त कार्यालय से विदेशी मदिरा भण्डारागार में ज्वानिंग देने के पत्र लिए बिना ही अपनी आमद दर्ज करवा दी थी और इसी मामले को लेकर जानकारों का कहना है कि आबकारी आयुक्त व जिला कलेक्टर को जिला कार्यालय से शिकायती पत्र जाने की सूचना पर एडीईओ हेमन्त भारद्वाज ने जिला कार्यालय पहुंचकर सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा से जमकर मुंहवाद किया। साथ ही पौना घंटे तक चलते हंगामे के बीच सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा के संस्पेंशन के दौरान संभागीय उपायुक्त कार्यालय में बिना ज्वायनिंग/रिलीविंग न कर सीधे मुख्यालय में उपस्थिति देने के सवाल  किए। हालांकि बाद में मामले को विभागीय कर्मचारियों की मदद से रफा-दफा कर दिया गया। सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा ने सस्पेंशन के दौरान उपायुक्त कार्यालय में ज्वायनिंग ही नहीं दी थी, तो मुख्यालय पर उपस्थिति देने के लिए उन्हें कैसे रिलीवि किया जा सकता था।

आबकारी जिला कार्यालय में हो चुकी है हाथा-पाई
सूत्रों की मानें तो बीते 22 मई को ही लॉकडाउन में शराब दुकानों में स्टॉक वैरिफिकेशन को लेकर जिला आबकारी कार्यालय में एडीईओ हेमन्त भारद्वाज का सोम डिस्टलरी के प्रतिनिधि राहुल से मुंहवाद के बाद हाथापाई हुई थी, लेकिन इस मामले को भी कार्यालय में मौजूद जिम्मेदारों ने वहीं बातचीत कर रफा-दफा करवा दिया था।