भोपाल। राजधानी में एक युवक ने काम ठीक से न चलने और काम के अभाव में तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। यह मामला टीटी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां अर्जुन नगर क्षेत्र में रहने वाले एक मिस्त्री ने कल शाम फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। लॉकडाउन के बाद से ही उसका काम ठीक से नहीं चल रहा था। इसके कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गया था। जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने के पहले उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि ‘मैं- मां, भाई और बहन को बहुत प्यार करता हूं, बस अब जीना नहीं चाहता।’ यह लिखकर उसने मौत को गले लगा लिया।
टीटी नगर पुलिस ने बताया कि राज सिंह पिता स्व. नेहरू प्रसाद (26 साल) अर्जुन नगर में रहता था। वह टाइल्स बिछाने का काम एक ठेकेदार के साथ मिलकर करता था। लॉकडाउन के बाद से ही उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। ठेकेदार को कोई बड़ा ठेका न मिलने से राज सिंह भी महीनों के ज्यादातर दिन बेरोजगार ही रहता था। काम न मिलने के कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गया था। शनिवार को दोपहर के वक्त उसने अपने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि ‘मैं मां, भाई और बहन मैं सब को बहुत प्यार करता हूं। बस अब जीना नहीं चाहता, जिंदगी से थक चुका हूं। मैं अपनी मर्जी से जान दे रहा हूं, मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। मेरी मौत के बाद पुलिस किसी को परेशान न करे।’