नई दिल्ली। सोना और चांदी की चमक एक बार फिर बढ़ने लगी है। इस हμते सोना 449 रुपए महंगा होकर 44,919 पर पहुंच गया है। इस हμते सोना की शुरुआत में सोना 44,468 रुपए पर था। हालांकि चांदी में बहुत कम तेजी देखी गई है। इस हμते चांदी 54 रुपए महंगी होकर 63737 रुपए पर पहुंच गई है। कोरोना बढ़ने का सोने के दाम पर होगा असर- पृथ्वी फिनमार्ट के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के अनुसार, एक बार फिर देश और दुनिया में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है। ऐसे में लंबी अवधि में सोने में बढ़त देखने को मिल सकती है। उनके अनुसार, साल के आखिर तक सोने के दाम 48 हजार रुपए पर पहुंच सकते हैं। इस ट्रेंड को इस तरह भी समझ सकते है कि मार्च की शुरुआत में सोना 44 हजार के नीचे आ गया था, लेकिन अब दाम एक बार फिर बढ़े हैं। बढ़ रही सोने की खपत- देश में सोने की खपत तेजी से बढ़ती जा रही है। पिछले साल की तुलना में इस साल मार्च में देश में सोने का इम्पोर्ट (आयात) 471% बढ़कर 160 टन हो गया है। इसकी बड़ी वजह सोने की कीमतों का रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे आना और आयात शुल्क में कटौती होना है। इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में देश में कुल 321 टन सोने का आयात हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह मात्र 124 टन था। भारत में हर साल 700-800 टन सोने की खपत है। इसमें से 1 टन का उत्पादन भारत में ही होता है और बाकी आयात किया जाता है। देश में सोने के इम्पोर्ट में 2020 में 344.2 टन रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 47% कम रहा। 2019 में ये 646.8 टन था।