एसएससी ने आज सीजीएल 2020 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। संस्था ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी है।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एसएससी सीजीएल 2020 परीक्षा 29 मई से 7 जून तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 32 पोस्ट को भरने के लिए आयोजित होगी, जिसके तहत 6506 वैकेंसी पर भर्ती की जाएगी। इन पोस्ट में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, अपर डिविजन क्लर्क, टैक्स असिस्टेंट आदि शामिल है।
योग्यता
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर/असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर: गे्रजुएशन
जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर: ग्रेजुएशन के साथ ही 12वीं में 60% मार्क्स के साथ मैथ्स होना चाहिए। या फिर स्टैटिस्टिक्स के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री ।
अन्य पद: ग्रेजुएशन
ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में पढ़ रहे कैंडिडेट्स भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उनके पास 01-01-2021 को या उससे पहले की जरूरी क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।
आयु सीमा और सैलरी
न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 32 साल तय की गई है। हालांकि, अलग-अलग पोस्ट के मुताबिक भिन्न आयु सीमा निर्धारित की गई है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जरिए विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। वहीं, पे स्केल की बात करें तो यह भी अलग-अलग पोस्ट के आधार पर लेवल 8 से लेवल 4 के बीत तय की गई है।
आवेदन शुरू होने की तारीख |
29 दिसंबर, 2020 |
आवेदन की आखिरी तारीख |
31 जनवरी,2021 |
ऑनलाइन फीस भरने की तारीख |
2 फरवरी,2021 |
ऑफलाइन चालान बनवाने की आखिरी तारीख |
4 फरवरी,2021 |
चालान से फीस जमा करने की तारीख |
6 फरवरी,2021 |
कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम की तारीख |
29 मई से 7 जून,2021 |