नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने आईएएस/आईएफएस के 822 पदों पर भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट 24 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता:
आईएएस: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री
आईएफएस: कैंडीडेट्स के पास पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और जूलॉजी, कृषि या समकक्ष में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडीडेट्स की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 32 होनी चाहिए।
प्रमुख तारीखें:
आवेदन शुरू होने की तारीख: 4 मार्च 2021
आवेदन की आखिरी तारीख: 24 मार्च 2021
एग्जाम फीस:
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 100; एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कुल पद: 822
आईएएस- 712
आईएफएस- 110
कैसे करें आवेदन:
इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।