मुंबई। बॉलीवुड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अक्षय कुमार और गोविंदा के बाद अब अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
भूमि ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक तो उन्हें ठीक महसूस हो रहा है और उनके शरीर के अंदर कोरोना के हल्के लक्षण देखे गए हैं। भूमि पेडनेकर ने कहा कि उनके संपर्क में जो लोग भी आए हैं, वो अपना कोविड टेस्ट जरूर कराएं।