मौत vs सुसाइड: परिवार ने बताया ब्रिटिश सुपरमॉडल स्टेला टेनैंट की कैसे हुई मौत
11 Jan 2021 02:49 PM
22 दिसंबर को ब्रिटिश सुपरमॉडल स्टेला टेनैंट की अचानक मौत खबर आई थी। 50 वर्ष की उम्र में स्टेला ने इस दुनिया को अलविदा कह कर सबको चौका दिया था। इस अचानक हुई मौत की अभी तक वजह सामने नहीं आ पाई थी। लेकिन अब स्टेला के परिवार ने खुलासा किया है की मॉडल ने खुदखुशी की थी।
लेकर उनके परिवार ने बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने खुदकुशी की थी। उन्होंने कहा, "स्टेला कुछ समय से अस्वस्थ थीं। सबसे करीबी लोगों से प्यार मिलने के बावजूद आगे बढ़ने में असमर्थ महसूस कर रही थीं। शायद इसीलिए उसने अपनी जान दे दी।" साथ की परिवार ने लोगों से उनकी प्राइवेसी मेन्टेन करने की अपील की है।
इससे पहले पुलिस ने बताया था कि उनकी मौत में कुछ संदिग्ध नहीं है। पुलिस ने मर्डर के एंगल को भी खारिज किया था। 17 दिसंबर को 50 साल की हुईं टेनैंट ने 1990 के दशक में करियर शुरू किया था और फिर वह शनेल ब्रैंड का नया चेहरा बनी थीं।