मुंबई। एक्ट्रेस कश्मीरा शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक बिकिनी फोटो शेयर किया है।
तस्वीर में कश्मीरा पूल के किनारे बैठी दिखाई दे रही हैं। वहीं इसके साथ ही कश्मीरा ने अपनी फिटनेस जर्नी भी शेयर की है। अपने कैप्शन में कश्मीरा फैंस को इंस्पॉयर करने की कोशिश करती दिख रही हैं।
कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वो पूल के किनारे बैठी कैमरे के सामने सिजलिंग पोज देती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर में ब्लैक और कलरफुल बिकिनी पहन रखी है और इस लुक को उन्होंने यलो शेड्स के साथ कंप्लीट किया है।
इस फोटो के कैप्शन में कश्मीरा ने लिखा- 'जब मैं ओवरवेट थी तो हमेशा बहाने खोजती थी... लेकिम जब मैंने मन बना लिया तो मैंने रास्ता भी निकाल लिया। आप भी ऐसा कर लेंगे'।