मुंबई: आज लोहड़ी का त्यौहार है। पूरे देश में इसकी अलग ही धूम नजर आती है खासकर की पंजाब में। तो फिर इस मौके पर हमारे बॉलीवुड सेलेब कैसे पीछे रह सकते हैं? इस मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने अपने प्रशंसकों को ढेर सारी शुभाकामनाएं दी हैं। अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, कंगना रणौत सहित अन्य सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है।
अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस के साथ लोहड़ी पर दो फोटोज शेयर की है। इन पर उन्होंने एक प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया है। बिग बी ने सभी के लिए शांति और सुख की कामना की।
इस मौके पर कंगना रणौत ने अपने बचपन की कई तस्वीरें शेयर की हैं। साथ में उन्होंने लिखा, ‘हिमाचल में लोहड़ी पर हम पारंपरिक गीत गाते थे। तब हम छोटे होते थे और बच्चों का ग्रुप लोहड़ी पर गाना गाता था, पैसे और मिठाइयां इकट्ठे करता था। गांवों और संयुक्त परिवारों के बच्चे शहरों और एकल परिवार के बच्चों की तुलना में ज्यादा मजे करते हैं।'
तापसी पन्नू ने भी अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ तापसी ने लिखा- ‘हैप्पी लोहड़ी।‘
साथ ही करण जौहर, रणवीर शौरी, दिलजीत दोसांझ, श्रद्धा कपूर और अन्य सितारों ने भी बधाई दी।