सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शुक्रवार देर रात आत्मघाती हमला हुआ। मोगादिशू के बंदरगाह के पास एक रेस्तरां के बाहर कार में हुए बम धमाके में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई, 30 से अधिक लोग घायल हैं। आपातकालीन सेवा के एक अधिकारी ने शनिवार सुबह इसकी जानकारी दी।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में रेस्तरां के बाहर कार बम धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की कई इमारतों की खिड़कियों के कांच टूट गए। धमाके के बाद गोलीबारी भी हुई। आमीन एंबुलेंस सर्विस के संस्थापक डॉ. अब्दुलकादिर अदन ने बताया कि धमाके वाली जगह से 20 शव बरामद किए गए हैं और 30 से ज्यादा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बंदरगाह के पास स्थित ल्युल यमनी रेस्तरां के बाहर धमाका हुआ। घटनास्थल के करीब ही रहने वाले निवासी अहमद अब्दुल्लाही ने बताया, ल्युल यमनी रेस्तरां के बाहर एक तेज रफ्तार कार में धमाका हुआ। मैं रेस्तरां जा रहा था, लेकिन जब धमाका हुआ, तो मैं वहां से सुरक्षित बाहर निकल आया।