जबलपुर. एमपी हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस गुलाब गुप्ता का आकस्मिक निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक वे कोरोना संक्रमण से ग्रसित थे और कुछ दिनों से उनका उपचार चल रहा था। जस्टिस गुप्ता एमपी हाईकोर्ट में पहली बार हिंदी में याचिका दाखिल करने की अनुमति देने के लिए जाने जाते हैं। पिछले हफ्ते उन्हें स्वास्थ्य में तकलीफ के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद बुधवार को उनका निधन हो गया। उनके निधन पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने शोक प्रकट किया है।
सांसद विवेक तन्खा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस गुलाब गुप्ता का निधन हो गया है। वे एक बेहतरीन अधिकक्ता, ट्रेड यूनियन व श्रमिक नेता, एक तेज तर्रार न्यायाधीश और रोटरी क्लब के समर्पित सदस्य थे। उन्होंने सेंट्रल इंडिया लॉ इंस्टीट्यूट की स्थापना भी की थी। मैं उन्हें अपने करियर के शुरुआती दौर से बहुत मानता था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति...