जबलपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार शाम ग्वारीघाट नर्मदा महाआरती में शामिल हुए और मां नर्मदा की आरती भी की। जबलपुर में जबसे महाआरती शुरू हुई, तब से ये पहला मौका है जब कोई राष्ट्रपति इसमें सम्मिलित हुए हों। महाआरती के दौरान मप्र की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल उपस्थित रहे। सीएम शिवराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से महाआरती का वीडियो भी जारी किया है। देखें वीडियो -