रायसेन। जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रायसेन के खरबई के जाखा पुल के पास मंगलवार सुबह करीब 8 बजे यह हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार वाहन खंती में जा गिरा। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना के मुताबिक मृतकों में प्रियंका तिवारी (35), सृष्टि तिवारी (25) व एक 7 साल की बच्ची शामिल है। परिवार नौकरी जॉइन कराने के लिए जा रहा था।