नई दिल्ली। टीम इंडिया के ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने आज यानी शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। भारत के लिए 57 वन-डे और 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले यूसुफ पठान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के साथ क्रिकेट को अलविदा कहा। पठान ने लिखा, मैं अपने परिवार, दोस्तों, फैंस, टीमों, कोचों और पूरे देश के समर्थन के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।' पठान 2011 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी थे। इससे पहले आज ही तेज गेंदबाज विनय कुमार ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।