अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले का आज तीसरा दिन है। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में टी-टाइम तक 6 विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं। डैन लॉरेंस और बेन फोक्स क्रीज पर हैं। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 365 रन बनाए थे वहीं इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाए थे।
इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। स्पिनर अश्विन ने अपने पहले और पारी के 5वें ओवर में इंग्लैंड को लगातार बॉल पर 2 झटके दिए। पहले उन्होंने जैक क्राउली को 5 रन पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। तीसरे नंबर पर उतरे जॉनी बेयरस्टो पहली ही बॉल पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। अश्विन ने 65 रन पर इंग्लैंड को छठा झटका दिया। उन्होंने कप्तान जो रूट को 30 रन पर एलबीडब्ल्यू किया।
20 रन पर इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा। स्पिनर अक्षर पटेल ने ओपनर डॉम सिबली (3 रन) को विकेटकीपर ऋषभ पंंत के हाथों कैच आउट कराया। अक्षर ने ही इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। उनकी बॉल पर बेन स्टोक्स (2 रन) का कैच विराट कोहली ने लिया। अक्षर ने अपना तीसरा विकेट ओली पोप के रूप में लिया। पंत ने उन्हें स्टंप आउट किया।