महू। महू में नाबालिग लड़की को अगवा करके गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। घटना मानपुर थाने के शेर कुंड गांव की है। यहां दो लड़कों ने लड़की का अपहरण किया। इसके बाद 4 दिन तक जगह बदल-बदलकर गैंगरेप किया। आरोपियों ने लड़की की अश्लील तस्वीरें भी निकालीं और वायरल कर दीं। मामले में परिजन ने पुलिस से शिकायत की है।
मामला 25 दिन पहले का है। पुलिस ने गैंगरेप की धाराओं और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने करीब 10 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी। एक आरोपी पकड़ा जा चुका है और दूसरा फरार है। पुलिस का कहना है कि दूसरे आरोपी को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।