भिंड। जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के अकलोनी इलाके में एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। युवक की लाश सोमवार सुबह अछाई गांव के पास सड़क पर पड़ी मिली। सिर में धारदार हथियार के निशान हैं। मरने वाले की पहचान मिथुन भदौरिया (30 साल) के रूप में हुई। बताया गया कि मिथुन प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे थे। गोरमी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया भी अकलौनी गांव के हैं। हत्या को लेकर फिलहाल उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
मंत्री भदौरिया के बंगले पर भी फायरिंग हुई थी
पिछले दिनों मंत्री भदौरिया के बंगले के बाहर फायरिंग की गई थी। यहां बदमाश कार से आए थे। घटना में बंगले के बाहर टहल रहा एक शख्स बाल-बाल बच गया था। किसी को भी गोली नहीं लगी थी।