मप्र: शिवराज ने मुरैना के कलेक्टर और एसपी को हटाया, डीएसपी सस्पेंड; 24 घंटे में जहरीली शराब पीने से 16 की मौत हो चुकी
13 Jan 2021 11:57 AM
भोपाल। मुरैना में जहरीली शराब पीने से 24 घंटे में 16 लोगों की मौत होने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह हाईलेवल मीटिंग बुलाई। उन्होंने घटना को लेकर जानकारी ली और लापरवाही पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से मुरैना के कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी नुराग सुजातिया को हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ डीएसपी को सस्पेंड कर दिया है।
बैठक में सीएम ने कहा कि मुरैना की घटना अमानवीय और तकलीफ पहुंचाने वाली है। मिलावट के विरुद्ध अभियान चल रहा है। घटना दुखद है। पूरे मामले की जांच की जाएगी। आगे ऐसे मामलों में कलेक्टर, एसपी दोषी होंगे। उन पर एक्शन लिया जाएगा। मैं मूकदर्शक नहीं रह सकता। अवैध शराब के खिलाफ प्रदेश में अभियान चलाया जाए। आबकारी अमला होना चाहिए। अगर पद खाली हैं तो भरें जाएं। शराब व्यवसाय पर इसके लिए कड़ी निगरानी हो।
मुख्यमंत्री के साथ बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा इस बैठक में शामिल थे। प्रदेश में पिछले 9 माह में जहरीली शराब से 38 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद सरकारी तंत्र शराब के अवैध करोबार को रोकने में अब तक नाकाम रहा । 3 माह पहले 15 अक्टूबर को उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हुई थी। सरकार ने उज्जैन मे जहरीली शराब कांड में अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजोरा की अध्यक्षता में एसआईटी बनाई थी। जांच के बाद उज्जैन के एसपी मनोज सिंह को हटाया दिया गया है, इसके साथ ही इलाके के सीएसपी रजनीश कश्यप को सस्पेंड कर दिया गया था।