भोपाल। रेलवे प्रशासन ने 12 अप्रैल से अगली सूचना तक तिरुनेलवेली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-तिरुनेलवेली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 06787 तिरुनेलवेली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 12 अप्रैल से अगली सूचना तक हर सोमवार को तिरुनेलवेली से शाम 4.45 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 9.00 बजे भोपाल और चौथे दिन सुबह 10.35 बजे वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार 06788 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - तिरुनेलवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 15 अप्रैल से अगली सूचना तक हर गुरुवार को श्री माता वैष्णव देवी कटरा से रात 10.30 बजे चलेगी और तीसरे दिन रात 2.55 बजे भोपाल तथा चौथे दिन शाम 7 बजे तिरुनेलवेली स्टेशन पहुंचेगी।