Bigg Boss के घर में फूट-फूटकर रोए सलमान खान, यहां देखें वायरल वीडियो
10 Jan 2021 10:33 AM
नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में हर दिन कुछ ना कुछ अलग होता ही रहता है। सीजन 14 कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस बार के इविक्शन एपिसोड में फैमिली मेंबर्स के साथ सलमान खान भी इमोशनल नजर आए। वजह थी फेमस जोड़ियों का नॉमिनेशन। इस बार बिग बॉस हाउस की फेमस जोड़ी रूबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला, जैस्मीन भसीन और अली गोनी नॉमिनेट हुए थे। ऐसे में इन चारों में से कोई एक आज बिग बॉस के घर को अलवीदा कह जाएगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट्स के अनुसार इस बार एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन बिग बॉस हाउस को अलविदा कह देंगी। इस वीडियो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स ने कैप्शन में लिखा, सबकी आंखों में है नमी, क्योंकि कोई जोड़ी कह देगी एक-दूसरे को अलविदा।
यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है। अब तक 8 लाख से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है। सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर फैंस के खूब कमेंट भी आ रहे हैं। हालांकी, अभी तक आधीकारीक तौर पर इस बात का खुलासा नहीं हुआ है की जैस्मीन घर से बाहर जाएंगी या नहीं।