नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेट के वायरल होते देर नहीं लगती। यहां डेली कई फोटो-वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में कुत्ता अपने खाने के बर्तन में खाना न दिखने पर गुस्सा करता हुआ नजर आता है, गुस्से में यह कुत्ता खूब जोर-जोर से भौंकता है। कुत्ता तब तक भौंकता ही रहता है जब तक उसके बर्तन में खाना नहीं डाल दिया गया।
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण अंगुसामी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। वीडियो में खाने के खाली बर्तन को देखकर कुत्ता दोर-जोर से भौंकता है। फिर खाली बर्तन को लेकर मालिक के पास फेंक देता है, जिसके बाद वह फिर भौंकने लगता है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है मानों कुत्ता मालिक खाना देने के लिए कह रहा हो।
आईएफएस ऑफिसर प्रवीण अंगुसामी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'भूख लगने के आधे सेकंड बाद मेरा रिएक्शन...'