अंतरिक्ष यात्री ने स्पेस में बैटरी बदलते समय खोया आईना

केप केनवेरल। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से बैट्री बदलने से जुड़े काम के लिए बाहर निकले एक अंतरिक्ष यात्री के स्पेससूट से एक छोटा आइना बाहर गिर गया और अब यह अंतरिक्ष में शामिल होने वाले नए कचरे में शामिल हो गया। कमांडर क्रिस कसीडी ने बताया कि यह आइना प्रति सेकेंड एक फुट की गति से तैरता हुआ दूर चला गया। नासा ने कहा कि यह आइना किसी तरह से कसीडी के स्पेस सूट से अलग हो गया। हालांकि इस आइने की वजह से अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में चलने या स्टेशन को ही कोई खतरा उत्पन्न होने की आशंका नहीं है।
45 ग्राम था आईने का वजन
अंतरिक्ष में चलने वाले अंतरिक्ष यात्रियों के स्पेस सूट की प्रत्येक बांह पर काम करने के दौरान बेहतर तरीके से दिख सके, इसलिए आइना लगा होता है। इस आइने का आकार 5 इंच लंबा और 3 इंच चौड़ा था इसका वजन करीब 45 ग्राम का था।
बेहन्केन-हर्ले ने रचा इतिहास
बता दें कि स्पेस स्टेशन पर बैटरियों को बदलने के लिए बेहन्केन और डाउग हर्ले ने मई के अंत में स्पेसएक्स के पहले अंतरिक्ष यात्रा का हिस्सा बनकर इतिहास रच दिया है।