मढ़ैय़ा पर कब्जे को लेकर किया कुल्हाड़ी-लाठियों से हमला
Attacked with ax and lathis on the capture of Madhaiya

ग्वालियर। आंतरी थाना इलाके में मढ़ैया पर कब्जे को लेकर हुए गोली समाज ने लोगों ने एक ही परिवार के चार लोगों को घेरकर कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला कर दिया, जिसमें चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आंतरी थाना क्षेत्र के ग्राम ऐराया में रहने वाले स्वामी परिवार की गांव में ही गोली समाज के बीच एक मढ़ैया है, जिसमें वह भूसा रखते हैं। विगत् दिवस हुई बरसात में वह मढैय़ा ढह गई। जिसकी मरम्मत 70 वर्षीय वृद्ध पुरूषोत्तम शर्मा कर रहे थे। इसी बीच गोल समाज के सिरनाम, हरिओम व केशव लाठियां और जनवेद कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंच गए, जो गाली-गलौज करते हुए पुरूषोत्तम से बोले, कि तुम मढ़ैया नहीं बनाआगे, क्योंकि अब इस पर हमारा कब्जा है। जब पुरूषोत्तम ने उन्हें गालियां देने से रोका, तो जनवेद ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। जब पुरूषोत्तम ने उसने बचने का प्रयास किया, तो सिरनाम ने लाठियों से हमला कर दिया। जिससे पुरूषोत्तम बुरी तरह से लहुलुहान हो गया। शोरगुल की आवाज सुनकर पुरूषोत्तम के बड़े भाई गोंविद प्रसाद शर्मा व लड़के संतोष शर्मा और सतेन्द्र शर्मा भी वहां पहुंच गए, तो हमलावरों ने उन तीनों पर भी हमला बोल दिया। इससे एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र आंतरी लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जेएएच के लिए रैफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस द्वारा चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 324, 323, 294, 506 व 34 के तहत् प्रकरण दर्ज कर लिया है।