बिना मास्क के घुसने से रोका, अटेंडरों ने गार्ड को पीटा
Crime

ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय के कमलाराजा अस्पताल में सोमवार की सुबह वार्ड में मरीज के अटेंडर को बिना मॉस्क के जाने से रोका ने उन्होंने गार्ड की मारपीट कर डाली। सिक्योरिटी इंचार्ज परवेज खान ने बताया कि यह लोग मुरैना से आए थे इनका मरीज मेडिकल वार्ड में भर्ती था गार्ड ने चार लोगों को एक साथ जाने से रोका तो उन्होंने उसको मारना शुरू कर दिया, यह लोग मास्क भी नहीं लगाए हुए थे। प्रबंधन का निर्देश है कि गेट पास रखने वाले अटेंडरों को ही अंदर जाने दिया जाए इसके साथ ही कम से कम अटेंडर को जाने दिया जाए जिसकी वजह से अस्पताल में फालतू की भीड़ न हो। जब भी सुरक्षाकर्मी अटेंडरों को रोकते हैं तो वह इसी प्रकार का व्यवहार करते हैं।