ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन पर भड़का चीन, दी अंजाम भुगतने की धमकी

बीजिंग। चीन ने हॉन्गकॉन्ग की स्वायत्तता खत्म करने के मकसद से वहां नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया है, जिसका हॉन्गकॉन्ग समेत पूरी दुनिया में विरोध हो रहा है। ब्रिटेन के बाद ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भी गुरुवार को अपने यहां हॉन्गकॉन्ग के लोगों को सुरक्षित पनाह देने की बात कही। इससे चीन भड़क गया और ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दे डाली कि वह उसके आंतरिक मामले में दखल देने की कोशिश न करे।
नए सुरक्षा कानून के जरिए स्वायत्तता छीनने का प्रयास
हॉन्ग कॉन्ग चीन के ‘वन नेशन टू सिस्टम’ का हिस्सा है जिसके तहत हॉन्ग कॉन्ग को कई मामलों में स्वायत्तता हासिल है। हालांकि, अब चीन नए सुरक्षा कानून के जरिए इस स्वायत्तता को छीनने की कोशिश कर रहा है।