ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 25% दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री की मंजूरी दी, वर्ल्ड कप की उम्मीद   बढ़ी

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 25% दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री की मंजूरी दी, वर्ल्ड कप की उम्मीद   बढ़ी

ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया सरकार के मुताबीक इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की उम्मीदें बढ़ गइ हैं। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने देश में खेलों की वापसी को लेकर अहम घोषणा की। उन्होंने अपनी घोषणा में कहा कि अगले महीने से दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमती होगी, लेकिन शुरुआती चरण में स्टेडियम की क्षमता के 25% दर्शक ही स्टेडियम जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह बदलाव खेल प्रतियोगिताओं के साथ हर उस स्थान पर लागू होंगे, जहां भीड़ जमा होती हैं। स्वास्थ्य अधिकारी गाइडलाइन बना रहे: स्कॉट मॉरिसन मॉरिसन ने आगे कहा कि इसके लिये बड़ा और खुला स्थान होना चाहिए। इसमें सीटें भी उचित दूरी पर होनी चाहिए। इसमें टिकट देने की जरूरत होगी ताकि लोग समझ सकें कि कितने लोग उस कार्यक्रम में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों की मदद से सार्वजनिक स्थलों के लिए नियम बनाए जा रहे हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मिली राहत

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी दोनों के लिए यह बढ़ी राहत भरी खबर है। क्योंकि अब वह तय शेड्यूल के मुताबिक अक्टूबर-नवंबर में टूर्नामेंट करा सकते हैं। बिना दर्शकों के कोई भी पक्ष टी-20 वर्ल्ड कप कराने को लेकर तैयार नहीं था। इससे रेवेन्यू का नुकसान तो होना ही था, खिलाड़ी भी इस तरह से खेलने को लेकर बहुत उत्साहित नहीं थे।