अश्लील गाने बजाने पर आॅटो चालकों के डीएल-परमिट सस्पेंड, साउंड सिस्टम जब्त

Auto drivers' DL-permit suspended, sound system seized for playing porn songs

अश्लील गाने बजाने पर आॅटो चालकों के डीएल-परमिट सस्पेंड, साउंड सिस्टम जब्त

ग्वालियर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एमपी सिंह ने आॅटो रिक्शा के केआरजी कॉलेज के बाहर अश्लील गाने बजाने की शिकायत पर मंगलवार को दल-बल के साथ कॉलेज के बाहर खड़े आॅटो रिक्शा से साउंड सिस्टम निकलवाने के लिए पहुंच गए। परिवहन अधिकारियों को देखकर कॉलेज के बाहर खड़े टेंपो और आॅटो चालकों ने भागना शुरू कर दिया, लेकिन आरक्षकों ने कुछ आॅटो को रोक लिया। आरटीओ के निर्देश पर परिवहन अमले ने आॅटो में लगे साउंड सिस्टम निकलवाने के साथ-साथ परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्टेÑशन जब्त कर लिए। अमले ने माधौगंज, बाड़ा, सिकंदरकंपू में भी आॅटो से साउंड सिस्टम निकालने की कार्रवाई की। आरटीओ ने 12 आॅटो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस और परमिट एक-एक महीने के लिए सस्पेंड कर लिए हैं। कार्रवाई के दौरान सिंकदरकंपू पर तेज गति से आॅटो को रोकने के लिए आरक्षक ने हाथ तो चालक आॅटो पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिसके कारण आॅटो पलट गया। आरक्षक का हाथ आॅटो के नीचे दबने के कारण फे्रक्चर हो गया और आॅटो में बैठी वृद्धा के भी चोटें आर्इं। आरटीओ ने आरक्षक और वृद्धा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। कार्रवाई में एआरटीओ रिंकू शर्मा, आरटीआई राजेंद्र सोनी, टीएसआई प्राची शर्मा, बाबू ह्रदेश शर्मा, सजल पांडे व आरक्षक शामिल थे। गाने बजाने आॅटो के वीडियो/फोटो वॉट्सएप पर आरटीओ को भेजें: जो आॅटो रिक्शा चालक अश्लील गाने बजाते हैं, उन पर कार्रवाई के लिए कोई भी आॅटो में लगे साउंड सिस्टम के फोटो और वीडियो आरटीओ एमपी सिंह के मोबाइल नं. 9425112126 पर वॉट्सएप पर भेज सकते हैं। फोटो में आॅटो का नंबर दिखना चाहिए ताकि ड्राइविंग लाइसेंस और परमिट सस्पेंड के नोटिस जारी किए जा सकें।