आॅटो चालक 8 को धरना देकर फाइनेंसरों के आॅफिस घेरेंगे

strike

आॅटो चालक 8 को धरना देकर फाइनेंसरों के आॅफिस घेरेंगे

ग्वालियर। जिला प्रशासन द्वारा 8 जुलाई को अगर आॅटो चालकों और फाइनेंस रॉकी मीटिंग नहीं कराई गई और आॅटो चालकों की समस्याओं का निराकरण नहीं या गया तो आॅटो चालक फूल बाग पर धरना देकर फाइनेंसरो के कार्यालयो का घेराव करेंगे। यह निर्णय आॅटो चालक संघ के अध्यक्ष महावीर सिंह किरार की अध्यक्षता में बैजाताल पर हुई आॅटो चालकों की बैठक में लिया गया। अध्यक्ष महावीर सिंह किरार ने बताया कि 30 जुलाई को कलेक्टर को आॅटो चालकों की समस्याओं परिवहन कार्यालय में रजिस्टर्ड 20आॅटो चालकों समस्याओं को राशन दिलाना, आर्थिक सहायता, लॉककडाउन की अवधि में फाइनेंसरो द्वारा किस्तों पर मांगे जा रहे ब्याज व अन्य समस्याओं को लेकर को ९ सूत्रीय ज्ञापन दिया गया था, लेकिन आॅटो चालकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया है इसे लेकर 8 जुलाई को दोपहर 12 से 2 बजे तक धरना देकर बजाज और श्रीराम फाइनेंस के कार्यालय पर आॅटो सहित घेराव करेंगे और अगले दिन सभी आॅटो अपने परिवार सहित फाइनेंस कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे, जब तक आॅटो चालकों की किस्तो और पैनल्टी का समाधान नही होगा। बैठक में विजय सिंह राठौर ने किया, आॅटो रिक्शा चालक संघ के उपाध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला, ओमी खटीक,ओमप्रकाश किरार, गजेन्द्रसिंह मौर्य , कामता प्रशाद साक्य, मलखान गौर, लक्ष्मण सिंह पवईया,राजेंद्र सिंह परिहार, राकेश गुप्ता, प्रदीप पवार,रवि जोशी,रशीद खान,सलमान और फजल खान के अलावा काफी संख्या में आॅटो चालक उपस्थित थे।