आॅटो-टेंपो चालक सवारी, सरकार से भी मदद नहीं मिलने से परेशान
government

ग्वालियर। जिला प्रशासन ने 50 फीसदी सवारियों के साथ आॅटो रिक्शा, टेंपो, टाटा मैजिकों के संचालन की अनुमति दे दी है, लेकिन सवारियां नहीं मिल रही हैं और सरकार से आर्थिक सहायता और खाद्यान नहीं मिलने से आॅटो-टेंपो चालक खासे परेशान हैं। आॅटो रिक्शा चालक संघ ग्वालियर के अध्यक्ष महावीर किरार ने बताया कि आॅटो रिक्शा का व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो चुका है, हालात बहुत ही खराब है मालिक जो स्वयं आॅटो चाला रहे हैं उनकी कमाई 20 से 30 फीसदी रह गई है लेकिन जो ड्राइवर हैं और किराए की आॅटो चलाते हैं वह ना तो मालिक को आॅटो का किराया दे पा रहे हैं ना हीं अपने परिवार का भरण-पोषण कर पा रहै है ऐसी विकट परिस्थिति में चालक बहुत ही तनावपूर्ण परिस्थिति का सामना कर रहे हैं यही हालात टैम्पो चालकों की भी है। टेंपों और आॅटो यूनियनोें से सवारी की संख्या में बढ़ोतरी और किराया बढ़ाने की मांग की है, लेकिन मांग पूरी नहीं हुई है साथ ही मजदूर संघ ने सरकार से विषम परिस्थिति में टेंपो-आॅटो चालकों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह देने और नि:शुल्क खाद्यान दिलाने की मांग की थी, इस पर भी सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है।