अविनाश लवानिया ने भोपाल कलेक्टर का पदभार संभाला

भोपाल । आईएएस अविनाश लवानिया ने शुक्रवार सुबह 9 बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर भोपाल के 32वें कलेक्टर का पदभार संभाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण खत्म करना प्राथमिकता होगी। बरसात में लोगों को दिक्कतें न हों और घरों में पानी भरने से रोकने के माकूल इंतजाम भी किए जाएंगे। इस अवसर पर निगम आयुक्त सहित अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी आशीष वशिष्ट, सतीश कुमार एस., उमराव मरावी, जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा और एसडीएम उपस्थित थे। उन्होंने कार्यालय में विभागों की समीक्षा बैठक भी ली। लवानिया पहले संचालक खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं प्रबंध संचालक- मप्र राज्य भंडार गृह निगम के अतिरिक्त प्रभार पर थे। लवानिया 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे निगम आयुक्त भोपाल, अपर कमिश्नर,होशंगाबाद कलेक्टर, निगम आयुक्त उज्जैन (सिंहस्थ) रहे हैं।