नेशनल पार्कों से पर्यटकों को परहेज 3 दिन में सिर्फ 481 पहुंचे

जबलपुर । प्रदेश सहित देशभर में नेशनल पार्कों में पर्यटन 15 जून से शुरू कर दिया गया है, हालांकि पर्यटकों की संख्या कम है, लेकिन पर्यटन शुरू होने के बाद पार्क प्रबंधन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। मध्य प्रदेश के चार प्रमुख नेश्नल पार्क, कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना एवं पेंच में बुधवार को आधा दिन ही पर्यटन रहा। दरअसल सप्ताह में एक दिन पर्यटन को बंद रखा जाता है, जिसकी वजह पार्क में व्यवस्थाएं सुधारने और अन्य मेंटेनेंस करना होता है, लिहाजा सभी पार्कों में बुधवार को पर्यटकों की संख्या खास नहीं रही।
बारिश भी बनी टेंशन
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों में प्रदेश के कई स्थानों पर अचानक बदले मौसम ने भी पर्यटन पर खासा प्रभाव डाला है। नेशनल पार्कों में नैसर्गिक ट्रेल पर वाहनों को लेकर जिप्सी चलती हैं, ऐसे में बारिश से कई स्थानों पर पर्यटन चुनौतीपूर्ण हो गया, हालांकि बारिश थमने के बाद अब ये स्थिति नहीं है, लेकिन कोरोना संकट में पर्यटकों की संख्या उतनी नहीं दिख रही है, जितना पार्कों के बंद होने से पूर्व जून माह में होती है।
3 दिन में ये रही पर्यटन की स्थिति
पार्क 15 जून 16 जून 17 जून
कान्हा 110 80 75
बांधवगढ़ 68 27 14
पन्ना 16 22 12
पेंच 21 32 04