सिंगर बनना चाहते थे आयुष्मान खुराना

सिंगर बनना चाहते थे आयुष्मान खुराना

पॉप रॉक बैंड युफोरिया के सिंगर डॉ. पलाश सेन ने युफोरिया के फेसबुक पेज पर एक यादगार फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनके साथ आयुष्मान खुराना भी हैं। फिल्म गुलाबो सिताबो के रिलीज पर खुलासा किया कि आयुष्मान खुराना ने साल 2003 में आए सिंगिंग रियलिटी शो पॉपस्टार्स में हिस्सा लिया था। फेसबुक पर शेयर किए गए इस पोस्ट को अबतक आठ हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और सैंकड़ों बार शेयर किया जा चुका है। पलाश सेन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आयुष्मान खुराना शो के विजेता नहीं बन पाए थे, लेकिन आयुष्मान ने उनका का दिल जीत लिया। पलाश ने लिखा, '2003, एक युवा लड़का सिंगर बनना चाहता था। वह उस शो पॉपस्टार्स में हिस्सा लेने आया जिसमें मैं जज था। वह शो नहीं जीत सका, लेकिन मेरा दिल और प्यार हमेशा के लिए जीत लिया था। युफोरिया के लिए मेरे साथ रहा और हमेशा मेरे करीब रहा।' पलाश सेन आगे लिखा, 'मेरी उनको सलाह दी थी- हार ना मानना!' आज (12 जून) उनकी नई फिल्म रिलीज हुई है।