‘जोकर’ का किरदार निभाना चाहते हैं आयुष्मान खुराना

‘जोकर’ का किरदार निभाना चाहते हैं आयुष्मान खुराना

एक्टर आयुष्मान खुराना सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फैन आर्ट वाली फोटो शेयर की है,जिसमें वह ‘जोकर’ के रूप में दिखाई दे रहे हैं। आयुष्मान ने इस फोटो के लिए अपने फैन को शुक्रिया बोलते हुए अपनी दिली इच्छा भी जता दी। आयुष्मान ने कहा कि वह हमेशा से ‘जोकर’ के जैसा नेगेटिव किरदार निभाना चाहते हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘जोकर बोलता है, क्या मैं आपको एक ऐसा व्यक्ति दिखता हूं जिसके पास कोई प्लान हो? मैं अराजकता का प्रतिनिधि हूं। खतरनाक, बुरा, फिर भी बहुत शानदार, जीनियस- मैं हमेशा से जोकर जैसा नेगेटिव किरदार निभाने के बारे में सोचता हूं।’ 2020 की चर्चित फिल्म ‘जोकर’ में लीड रोल वॉकिन फीनिक्स ने निभाया था।