बदला मौसम का मिजाज : दिनभर छाए रहे बादल, शाम की बूंदाबांदी के बाद रात को पड़ीं बौछारें

बदला मौसम का मिजाज : दिनभर छाए रहे बादल, शाम की बूंदाबांदी के बाद रात को पड़ीं बौछारें

भोपाल। चक्रवाती तूफान निसर्ग ने राजधानी का मौसम बदल गया है। सारा दिन बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बूंदाबांदी होने बाद शाम को बौछारों का दौर शुरू हो गया। देर रात तक बौछारों का सिलसिला जारी रहा। ऐसे मौसम में ठंडक घुल गई। दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री नीचे 32.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटों में तेज हवा, गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। पिछले साल के मुकाबले इस बार तापमान में 10 डिग्री की गिरावट आई है। पिछले साल 2 जून को अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।