बांग्लादेश के क्रिकेटर मुर्तजा और नफीस कोरोना पॉजिटिव

ढाका। बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेट कप्तान मशरफे मुर्तजा और नफीस इकबाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मशरफे के भाई मोर्सालिन मुर्तजा ने शनिवार को पुष्टि करते हुए बताया कि मशरफे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और शुक्रवार को उनका टेस्ट कराया गया। उन्हें घर में आइसोलेशन में रखा गया है। 36 वर्षीय मशरफे ने बांग्लादेश की तरफ से 36 टेस्ट, 220 वनडे और 54 टी-20 मैच खेले हैं। बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल के बड़े भाई नफीस इकबाल भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वह भी इस समय अपने घर में आइसोलेशन में हैं। 34 वर्षीय नफीस ने बंगलादेश के लिए 11 टेस्ट और 16 वनडे खेले थे। बांग्लादेश में कोरोना मामलों की संख्या 108,775 पहुंच चुकी है जबकि इससे 1425 लोगों की मौत हो चुकी है।