बायर्न म्यूनिख ने जीत के बाद खाली स्टेडियम में उठाई ट्रॉफी

बर्लिन। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच खाली स्टेडियम में अयोजित हुए, बुंदेसलीगा फुटबॉल खिताब पर पहले ही कब्जा कर चुके बायर्न म्यूनिख ने लीग के आखिरी मैच में वीएफएल वोल्सबर्ग को 4-0 से हरा दिया। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते स्टेडियम में दर्शकों को एंट्री की अनुमती नहीं थी। इस कारण बायर्न ने इस जीत के बाद खाली स्टेडियम में विजेता ट्रॉफी उठाई। बुंदेसलीगा ने पिछले सप्ताह ही विपक्षी टीम हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था। बायर्न की टीम 2020 सत्र में अपराजित रही। उसने 25 मैचों में अपराजित रहने के क्लब रिकॉर्ड की बराबरी की। कोरोना के कारण लीग को मार्च में रोक दिया गया था। इसके बाद यह लीग ढाई महीने तक स्थगित रही। सरकार द्वारा मिल ढील के बाद जब दोबारा खेल की शुरुआत हुई, तो यह मैच दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खिलाड़ियों ने खेले थे।
रॉबर्ट ने 2020 के इस सत्र का 34 वां गोल लगाया
बायर्न की जीत में किंग्सले कोमान ने चौथे और माइकल क्यूसेन्स ने 37 वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। बुंदेसलीगा के शीर्ष स्कोरर रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने इसके बाद पेनल्टी पर गोल किया,जो इस सत्र में उनका 34वां गोल था। लेवांडोवस्की पांचवीं बार और लगातार तीसरी बार बुंदेसलीगा में शीर्ष स्कोरर रहे। थॉमस म्यूलर ने 79वें मिनट में टीम का चौथा गोल किया। बायर्न के इस सत्र में गोलों की संख्या को 100हो गई है, जो 1971-72 सत्र में उसके बनाए लीग रिकॉर्ड से मात्र एक गोल कम है।