विदेश में आईपीएल कराने पर विचार कर रहा बीसीसीआई, आखिरी विकल्प होगा

विदेश में आईपीएल कराने पर विचार कर रहा बीसीसीआई, आखिरी विकल्प होगा

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को कराने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कई तरह के विकल्पों पर चर्चा कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार यदि आईपीएल की सभी संभावनाएं खत्म होती हैं, तो बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को विदेश में भी करा सकता है। इस साल आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोनो वायरस और लॉकडाउन के कारण टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि यदि आईपीएल रद्द होता है, तो करीब 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा।