छोटी ओमती कंटेनमेन्ट क्षेत्र में नियमित रूप से हो सेनिटाइजेशन और विशेष साफ-सफाई का कार्य

छोटी ओमती कंटेनमेन्ट क्षेत्र में नियमित रूप से हो सेनिटाइजेशन और विशेष साफ-सफाई का कार्य

जबलपुर । छोटी ओमती में बनाए गए नए कंटेनमेंट क्षेत्र का जायजा लेने दिनभर अफसरों का तांता लगा रहा। पहले कलेक्टर भरत यादव, फिर बाद में निगमायुक्त आशीष कुमार ने निरीक्षण किया। इसके अलावा भी पुलिस तथा प्रशासनिक अमला लगातार पहुंचता रहा। कलेक्टर श्री यादव ने छोटी ओमती एवं पुत्रीशाला का भ्रमण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को यहां सभी बंदिशों का सख्ती से पालन कराने और आवाजाही को पूर्णत: प्रतिबंधित करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर के साथ जिला पंचायत की सीईओ प्रियंक मिश्रा भी थे । वहीं निगमायुक्त ने छोटी ओमती में नगर निगम द्वारा स्थापित उप कार्यालय का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने में कोई कोताही न की जाए।