ब्यूटी पार्लर में लगी आग, लाखों का माल खाक

fire

ब्यूटी पार्लर में लगी आग, लाखों का माल खाक

ग्वालियर। पहले विक्टोरिया मार्केट के पीछे कृष्णा कॉम्पलेक्स, फिर हुंडई शोरूम में आग लगने का मामला शांत नहीं हुआ था। यहीं कारण है कि सोमवार के तड़के एक बार फिर सिटी सेंटर में ब्यूटी पार्लर में आग भड़की। जिसके बाद मौके पर 7.5 लाख का माल खाक में बदल गया, तो फायर अमले को टाइम से सूचना देने पर शुरू हुए राहत कार्य से भवन के अन्य हिस्सें में रहने वाले परिवार बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए। रविवार-सोमवार की आधी रात गुजरने के बाद 2 बजे गोकुल अपार्टमेंट के सामने बने फैमली दिव्या ब्यूटी पार्लर संचालक निशा वर्मा पुत्री बालकिशन शर्मा के यहां आग भड़कने की सूचना फायर अमले को मिली। आनन फानन में फायर अमला मात्र 10 मिनिट्स से मौके पर पहुंच गया और 500 फुट में बने ब्यूटी पार्लर के फर्नीचर, परदे, शोरूम सहित अन्य सामान को आग की चपेट में आने से बचाने के राहत कार्य शुरू हुआ। लगभग 15 मिनिट के प्रयासों के बाद मौके पर तीन गाड़ी पानी फेंककर आग को पूरी काबू कर लिया गया। जिसके बाद 300 फुट में ब्यूटी पार्लर के हिस्सा आग के चलते पूरी तरह से खाक में बदला हुआ दिखाई दिया और 200 फुट में रखे सामान को बचा लिया गया। जिसके बाद मकान के अन्य ह्स्सिे में रहने वाले दो परिवारों ने राहत की सांस ली।