हाईरिस्क और गंभीर बीमारियों से पीड़ितों को मिले बेहतर इलाज

हाईरिस्क और गंभीर बीमारियों से पीड़ितों को मिले बेहतर इलाज

जबलपुर । स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो मरीजों को उचित इलाज ब्मिले ऐसे विभिन्न बिंदुओं को लेकर मेडिकल के डीन कार्यालय में संभागायुक्त महेश चंद्र चैधरी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर यहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर भरत यादव, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ प्रदीप कसार, अधीक्षक डॉ राजेश तिवारी, डॉ. जीतेन्द्र भार्गव, डॉ संजय भारती, सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया भी मौजूद थे। संभागायुक्त ने बैठक में अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित कोरोना मरीजों के उपचार पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि हमारी हमेशा यह कोशिश हो की हाई रिस्क वाले और गम्भीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्ग समय पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हों। ताकि उनको बेहतर उपचार दिया जा सके और उनके जीवन की रक्षा भी हो सके। श्री चैधरी ने जबलपुर जिले में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट को काफी बेहतर बताया और इसके लिये मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ की सराहना भी की।