भागवत प्राणी को दिव्यता प्रदान करती है चैतन्यानंद

जबलपुर । मां बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य मठ में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह प्रथम दिन भागवत का पूजन अर्चन कर भगवती पीतांबरा की परिक्रमा कर भागवत को विराजमान किया व्यासपीठ का पूजन हुआ। वैदिक ब्राह्मणों द्वारा पूजन-अर्चन संपन्न कराया तथा व्यास पर विराजमान होकर ब्रह्मचारी चैतन्यानंद महाराज ने श्रीमद्भागवत वर्णन किया। यही कथा का वैशिष्ट्य है तथा सप्ताह के ऐसी दिव्य महिमा है जिसके माध्यम से महाराज परीक्षित ने श्रवण भक्ति को संसार के समक्ष स्थापित कर मोक्ष को प्राप्त कर एक ब्रह्मनिष्ट से कथा श्रवण करने से ही प्राणी का कल्याण हो सकता है ,यही श्रीमद् भागवत की महिमा है। श्रीमद्भागवत में कोविड-19 का पालन पूर्णत:किया जा रहा है