मास्क पहने नजर आई भल्लालदेव की दुल्हन‘

मास्क पहने नजर आई भल्लालदेव की दुल्हन‘

बाहुबली’ एक्टर राणा दग्गुबाती के फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। लॉकडाउन में परिवार वालों के बीच उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मिहीका बजाज संग सगाई कर ली थी। मिहीका इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में जुटी हैं। मिहीका ने इंस्टाग्राम पर ट्रेडिशनल लहंगे के साथ मास्क लगाए हुए अपनी कई फोटो शेयर की है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने शादी की तैयारी की एक झलक पेश की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें से राणा दग्गुबाती इस साल अगस्त के महीने में मिहीका बजाज संग शादी कर सकते हैं। मिहीका ने लहंगे के मैचिंग मास्क पहने फोटो शेयर की है। उन्होंने दुल्हन के इस गेटअप में 18 पोल्का, रूबी और गुलाबी नगों से सजा हार पहना हुआ है जो कि उनकी खूबसूरती में चारचांद लगा रहा है। ट्रेडिशनल लहंगे के साथ मैचिंग ने मांग टीका भी पहना हुआ है।