बीएचएमएस के छात्रों ने अधिकारियों को घेरा, कमेटी आज रिजल्ट देखेगी
career

ग्वालियर। बीएचएमएस फाइनल ईयर के रिजल्ट से नाखुश छात्र-छात्राएं पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर बुधवार को फिर विवि पहुंंचे। डीआर राजीव मिश्रा और प्रो. मुकुल तेलंग छात्रों के पास पहुंचे। छात्रों ने कहा कि टॉपरों को फेल कर दिया है और जिन छात्रों ने परीक्षा ही नहीं दी है, उन्हें पास कर दिया है, इसलिए कॉपियां फिर से जंचवाई जाएं। अधिकारियों ने छात्रों से कहा कि परीक्षा समिति रिजल्ट की जांच करेगी अगर कमेटीर को लगेगा कि मूल्यांकन गलत हुआ है तो कॉपियां फिर से जंचवाई जाएंगी। छात्र बोले कई चक्कर लगा चुके हैं, कोई सुनने को तैयार नहीं है: छात्रों का कहना है कि बीएचएमएस फाइनल ईयर के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है, इसलिए अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है, जबकि हम लोग उन छात्रों के रोल नंबर (419922, 4119966, 1519118) दे चुके हैं, जो परीक्षा में शामिल नहीं हुए मगर उन्हें पासिंग मार्क्स दिए गए हैं।