रविवार को सबसे कम प्रदूषित चार शहरों में था भोपाल

रविवार को सबसे कम प्रदूषित चार शहरों में था भोपाल

भोपाल। लगातार बारिश और लॉकडाउन से शहर की हवा इतनी शुद्ध हो गई है कि भोपाल देश के सबसे कम प्रदूषित शहरों में चौथे स्थान पर आ गया है। रविवार शाम 5 बजे पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट लिस्ट में भोपाल एक्यूआई 28 रहा, जो सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की अलग अलग शहरों में लगीं 223 स्क्रींस (लाइव मॉनीटरिंग सिस्टम) में चौथे स्थान पर है। इससे पहले मिजोरम के आईजोल का एक्यूआई 15, केरला के कोझिकोड में 19, कर्नाटक के कलबुर्गी में 25 है। यह डेटा सीपीसीबी की वेबसाइट पर रविवार शाम 5 बजे का है। गाड़ियां और नमी है कारण: इस बारे में पर्यावरण विद् सुभाष सी पांडे ने बताया इन दिनों सभी कई तरह की गतिविधियां जैसे कंस्ट्रक्शन के काम नहीं चला, गाड़ियों का कम चलना और वायु मंडल में नमी भी इसका खास कारण हैं।