बिग बी ने शेयर किया अपना पेरिस कपूर में पोर्ट्रेट बनवाते हुए फोटो

अमिताभ बच्चन ने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है। कैप्शन के अनुसार, ये फोटो पेरिस की है। इस फोटो में अमिताभ बच्चन एक आर्टिस्ट से अपनी फोटो बनवा रहे हैं और उनके साथ उनकी फैमिली है। इस फोटो में अभिषेक बच्चन काफी मासूम से नजÞर आ रहे हैं और लगता है कि सोच रहे हैं कि पिता जी का स्कैच अच्छे से बना है या नहीं। इस फोटो में अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन भी नजÞर आ रही हैं।