अमेरिका में अश्वेत युवक की मौत के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन

अमेरिका में अश्वेत युवक की मौत के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन

मिनियापोलिस। अमेरिका में पुलिस हिरासत में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के विरोध में हजारों लोगों ने लगातार चौथी रात मिनियापोलिस में कर्यू का उल्लंघन कर प्रदर्शन किया। वहीं, डेट्रॉयट शहर में एसयूवी में बैठे किसी व्यक्ति द्वारा प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से 19 साल के एक युवक की मौत हो गई। फ्लॉयड की मौत के बाद पूरे अमेरिका के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

ट्रम्प ने फ्लॉयड के परिवार से बात की : ट्रम्प ने कहा, ‘‘मैंने फ्लॉयड के परिवार से बात की है। इस घटना को लेकर मैंने दुख जताया। यह बेहद भयावह था। यह ऐसी घटना थी, जिसके लिए कोई बहाना नहीं था।’

ट्विटर ने ट्रंप के ट्वीट को किया रोड फ्लैग : ट्रंप के दंगाइयों को लेकर किए गए ट्वीट पर एक बार फिर ट्वीटर ने आपत्ति जताई है। ट्विटर ने चार दिन में दूसरी बार उनके ट्वीट को रेड फ्लैग किया है। ट्विटर ने उनके ट्वीट को दंगा को प्रोत्साहित करने वाला बताया है।